श्री देवारामजी महाराज का जीवन परिचय
श्री राजारामजी महाराज की समाधि के बाद आपके प्रधान शिष्य श्री देवारामजी महाराज को आपके उपदेशो का प्रचार व प्रसार करने के उद्देश्य से आपकी गद्दी पर बिठाया और महंत श्री की उपाधि से विभूषित किया गया ! महंत श्री देवारामजी ने अपने गुरुभाई श्री लच्छीरामजी ,श्री गणेशारामजी और श्री शंभुरामजी के साथ भ्रमण करते हुए श्री राजारामजी महाराज के उपदेशो को संसारियों तक पहुँचाने का प्रयत्न करने में अपना जीवन लगा दिया ! श्री गुरुदेव राजारामजी के शुरू किये हुए काम को पूरा करने में अपना जीवन लगाकर अथक प्रयत्न करते रहे ! जिसके लिए आँजणा पटेल समाज सदा आपका ऋणी रहेगा !
1 Comments "Devaram Maharaj Sikarpura Jivan Parichay -श्री देवारामजी महाराज का जीवन परिचय"
Jai guruvar