सामाजिक संदेश पटेल



पटेलो को डुबोने वाली तीन-
1-दारु , 2-दोगङ , 3-दगा

पटेलो के लिये जरुरी तीन-
1-सँस्कार , 2- महेनत , 3-भाइचारा ॥

पटेलो को प्रिय तीन-
1-न्याय , 2-नमन , 3-आदर

पटेलो को अप्रिय तीन-
1-अपमान,2- विश्वाशघात , 3-अनादर ॥

पटेलो को महान बनाने वाले तीन-
1-शरणागतरक्षक, 2-दयालूता, 3-परोपकार

पटेलो के लिये अब जरुरी तीन-
1-एकता , 2-सँस्कार ,3-धर्म पालन

पटेलो के लिये छोङने वाली तीन-
1-बुरी संगत ,2- कुप्रथायेँ ,3- आपसी मनमुटाव ॥

पटेलो को जोङने वाली तीन-
1-गोरवशाली ईतिहास, 2- परम्पराएँ , 3-हमारे
आदर्श...


© भोमाराम पटेल
3 "सामाजिक संदेश पटेल"

जय राजेश्वर भगवान् री

Back To Top